कोटा : 35 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार हुआ रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर

रिश्वत के बढ़ते मामले सिस्टम को लगातार खोंखला कर रहे हैं। इसपर एसीबी की टीम लगातार कारवाई कर रही हैं। एक मामले में एसीबी की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर घनश्याम शर्मा को 35 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया हैं। एसीबी की तेंने यह कारवाई रात को की। यह रिश्वत रेलवे में लगाई गई गाड़ियों के बिलों को पास करने के एवज में ली गई। उसने ठेकेदार फर्म के मालिक से हर बिल पर 7% कमीशन की मांग की थी। यह बिल 2019 से बकाया चल रहे थे।

एसीबी एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि एक परिवादी ने 12 नवंबर 2020 को शिकायत दी थी। एसीबी ने इस शिकायत का अलग-अलग समय में चार बार सत्यापन करवाया। कुछ दिनों पहले हुए सत्यापन के दौरान घनश्याम शर्मा ने 10 हजार रुपए प्रति माह के बिल के हिसाब से प्राप्त किए थे। रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान गाड़ी के बिलो के कमीशन के सात प्रतिशत के हिसाब से राशि देने के लिये कहा था। इसके बाद मंगलवार शाम को फरियादी तय बातचीत के मुताबिक 35 हजार रुपए लेकर आरोपी घनश्याम शर्मा के निजी आवास पर गया। जहां जैसे ही शर्मा ने रिश्वत के 35 हजार रुपए लिए, एसीबी ने उसे मंगलवार रात करीब 9:30 बजे रंगे हाथों दबोच लिया।