नेहरू की गलती बताने पर गृहमंत्री पर राहुल ने कसा तंज, इतिहास की जानकारी नहीं है

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सदन में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि पूरा देश समझ गया है कि कश्मीर मुद्दे से निपटने में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलती थी। जिसके बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बात केवल भ्रमित करने के लिए की गई है। मूल मुद्दा जातीय जनगणना, भागीदारी और देश का धन किसके हाथों में जा रहा है, ये है।

राहुल ने कहा, “पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भारत के लिए अपनी जिंदगी दे दी, सालों जेल में रहें। गृह मंत्री अमित शाह को शायद इतिहास नहीं मालूम। ये बात केवल भ्रमित करने के लिए की गई है। मूल मुद्दा जातीय जनगणना, भागीदारी और देश का धन किसके हाथों में जा रहा है, ये है। इस मुद्दें पर ये लोग चर्चा नहीं करना चाहते हैं। हम इस मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे और गरीबों को उनका हक हम दिलाएंगे।”

राहुल गांधी ने कहा कि मूल मुद्दा जाति आधारित जनगणना है


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मूल मुद्दा जाति आधारित जनगणना है और लोगों का पैसा किसे मिल रहा है? वे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं, इससे डरते हैं, वे इससे दूर भागते हैं। हम इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को वह मिलता है जिसके वे हकदार हैं।”

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ में हमारे सीएम भी ओबीसी से थे, उन्होंने भी ओबीसी सीएम की घोषणा की, लेकिन सवाल यह है कि उनका प्रतिशत कितना है? पीएम मोदी ओबीसी श्रेणी से हैं लेकिन सरकार चल रही है 90 लोगों द्वारा और उनमें से केवल 3 ओबीसी से हैं और उनके कार्यालय एक कोने में हैं। मेरा सवाल संस्थागत प्रणाली में ओबीसी, दलितों और आदिवासियों की भागीदारी के बारे में है। वे हमें इस मुद्दे से भटकाने के लिए जवाहरलाल नेहरू और अन्य के बारे में बात करते हैं।”

अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर बताई थी जवाहरलाल नेहरू की गलती

गौरतलब है कि गृहमंत्री शाह ने कहा था कि विपक्ष अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं देख पा रहा है जबकि पूरा देश समझ गया है कि कश्मीर मुद्दे से निपटने में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलती थी।

इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “शायद पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू गृह मंत्री अमित शाह जितने जानकार नहीं थे। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं सब गलती किये हैं, चूंकि आप जो भी करते हैं वह सही है तो आप PoK कब वापस ले रहे हैं?”