नई दिल्ली। गत वर्ष भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गाँधी की राजनीति अब काफी बदल चुकी है। इस यात्रा के बाद से उन्होंने देश के छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया है। शुरूआत में उनके इस मेल-मिलाप को लेकर हंसी उड़ाई गई लेकिन अब राजनीतिक गलियारों में यह माना जा रहा है कि इस प्रयास से राहुल कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने का सफल प्रयास कर रहे हैं। उनके इन प्रयासों का नतीजा जल्द ही होने वाले विधानसभा और लोकसभा में देखने को मिल सकता है।
राहुल इन दिनों छोटे लेवल पर काम करने वाले लोगों से मिल रहे हैं। उनसे बात कर रहे हैं, उनकी समस्याओं को जानने और उसका समाधान क्या होगा इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं। कुली, ट्रक ड्राइवर, बाइक मैकेनिक और किसानों से मिलने के बाद आज गुरुवार को राहुल बढ़ई कामगारों के पास पहुंचे। राहुल गांधी ने आज दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट पहुंचकर सभी को चौंका दिया। यहां काम कर रहे कारीगरों के साथ उन्होंने आरी चलाना और रंदा सीखा। इसके बाद कारीगरों से उनके काम में आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा।
क्या बोले राहुल गांधीकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ सहित कई अन्य सोशल मीडिया मंचों पर साझा की।
इन तस्वीरों में वह लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात के साथ उनके औजार भी इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।’’ राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी करने के बाद समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकातें कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। ऐसी मुलाकातों का हवाला देते हुए कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब भी जारी है।
पिछले सप्ताह बने थे कुलीराहुल गांधी फर्नीचर मार्किट में आरी चलाने से पहले 21 सितंबर को अचानक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां भी उन्होंने कुली की लाल वर्दी पहनकर सिर पर भारी सूटकेस उठाया था। राहुल गांधी के इस अनोखे अंदाज को देखकर वहां के सभी कुली काफी खुश हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को अपनी परेशानियां बताई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का सिर पर सूटकेस ढोने का वीडियो भी वायरल हुआ था।