प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बाकी तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि हाल ही में हीराबेन ने 100वां जन्मदिन मनाया था। पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत को लेकर राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।' एक दिन पहले पीएम के भाई काहुआ था एक्सीडेंट
पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक दिन पहले 27 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। प्रह्लाद जब परिवार के साथ मैसूर से बांदीपुराकी तरफ जा रहे थे, तक उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आईं। एक्सीडेंट के बाद परिवार को मैसूर केJSS अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी मेंप्रह्लाद के साथ उनके बेटे मेहुल मौजूद थे। मेहुल के बच्चे भी उस समय गाड़ी में ही थे। लेकिन मैसूर के करीब बांदीपुरा में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। असल में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी और उसी वजह से ये एक्सीडेंट हुआ।