केरल Kerala में भारी बारिश से आई बाढ़ से तबाह इलाके का दौरा करने चेंगन्नूर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने ऐसा काम किया जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। उन्होंने मरीज की जिंदगी बचाने के लिए अपनी उड़ान आधे घंटे तक रोक दी। पहले एयर एंबुलेंस Air Ambulance को जाने दिया। राहुल गांधी की इस पहल से सुरक्षा में तैनात एसपीजी कर्मी भी हैरान रहे। दरअसल राहुल हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे तभी वहां से एक एयर एंबुलेंस भी बीमार व्यक्ति को लेकर उड़ान भरने की तैयारी में था। राहुल गांधी ने अपने हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने को रोक दिया और पहले एयर एंबुलेंस को जाने दिया। वे यहीं नहीं रूके एयर एंबुलेंस के पास जाकर बीमार व्यक्ति से मिलकर उसकी तबीयत के बारे में भी पूछा और पायलट से भी बात की। इस दौरान उन्होंने वीआइपी कल्चर छोड़कर संवेदनशीलता को तरजीह देते हुए लोगों का दिल जीत लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एंबुलेंस में जो महिला थी, उसे दिल का दौरा पड़ा था और समय से इलाज के लिए पहुंचना जरूरी थी। इस पर राहुल गांधी खुद एयर एंबुलेंस में पहुंचे और महिला की हालत देखी। फिर मौजूद अफसरों से एयर एंबुलेंस को पहले उड़ान की इजाजत देने को कहा। एयर एंबुलेंस के पहले उड़ान भरने की खातिर मार्ग प्रशस्त करने के लिए राहुल ने 30 मिनट इंतजार किया। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पी सी विष्णुनाथ ने बताया एयर एंबुलेंस देखते ही राहुल गांधी ने एसपीजी कर्मियों से पहले एयर ऐंबुलेंस को उड़ान भरने की इजाजत देने को कहा था।
बता दे, ब्रिटेन यात्रा से मंगलवार सुबह लौटे राहुल गांधी ने चेंगन्नूर और अलापुझा में राहत शिविरों का दौरा किया और लोगों का दुख-दर्द सुना। बाद में वह एर्नाकुलम स्थित कुछ शिविरों में भी गए। केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी बुधवार को बाढ़ प्रभावित वयनाड और कोझिकोड जिलों में भी जाएंगे। कांग्रेस प्रमुख ने सबसे पहले यहां के क्रिश्चियन कॉलेज में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बात की। उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बने राहत शिविर का भी दौरा किया।
शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात करते गांधी की तस्वीरें साझा करते हुए पार्टी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेंगन्नूर में इंजीनियरिंग कॉलेज में राहत शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए।' इससे पहले गांधी ने ट्वीट किया था, 'कल और इसके एक दिन बाद मैं केरल में रहूंगा, राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों और राहत शिविरों का दौरा करूंगा। मैं मछुआरों, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों से मिलूंगा जो जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ भाव से अथक सहायता कर रहे हैं।'
तिरुवनंतपुरम से सांसद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, 'कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह तिरुवनंतपुरम से मध्य केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए निकले। वह उन जिलों में भी जाएंगे जो बीते दो हफ्ते से पानी में डूबे हुए हैं।' 29 मई से अब तक प्रदेश में बारिश और बाढ़ में 474 व्यक्तियों की मौत हो गई है।