प्रधानमंत्री के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया : राहुल गांधी

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का धरना जारी है। किसानों ने आज रात सिंधु बॉर्डर पर गुजारी है। आज किसानों की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे या वहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। बता दें कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है, लेकिन किसान अभी भी सिंधू बॉर्डर पर ही डटे हैं। एक किसान नेता ने बताया कि पंजाब से दिल्ली प्रवेश करने के प्रमुख रास्ते सिंघु बॉडर पर किसानों की बैठक में फैसला लिया गया कि वे वहां से नहीं हटेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम यहीं (सिंघु बॉडर)प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम घर वापस नहीं जाएंगे। पंजाब और हरियाणा से हजारों किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए हैं।’

वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान आंदोलन के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल और प्रियंका ने 4 अलग-अलग तस्वीरें ट्वीट कर किसानों पर पुलिसिया दमन और कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरा है।

राहुल ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।'

वहीं प्रियंका ने लिखा कि भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है। मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं। दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत?