जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने रेस्त्रां में खाया डोसा, लोगों से मिले, खुद किया बिल का भुगतान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को मानहानि के एक मामले में पटना की एक अदालत में पेश हुए। इस दौरान कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस (Congress) नेताओं के साथ मौर्य लोक स्थित बसंत विहार रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां उन्होंने मसाला डोसा (Masala Dosa) खाया। इस दौरान रेस्टोरेंट में पहले से खाना खा रहे लोगों को अपने बीच राहुल गांधी को अचानक देखकर आश्चर्य हुआ।

दरअसल, पटन की एक अदालत में पेश होने और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा दायर मानहानि के मामले में जमानत मिलने के बाद एयरपोर्ट जाते वक्त बीच रास्ते में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भूख लग रही है और वह एक प्लेट डोसा खाना चाहते हैं। इसके बाद राहुल गांधी मौर्य लोक बाजार परिसर के नजदीक पहुंचे और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर एक रेस्टोरेंट में खाने गए। राहुल के साथ कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल, प्रदेश पार्टी प्रमुख मदन मोहन झा और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे। इसके बाद वे मौर्य लोक बाजार परिसर के नजदीक पहुंचे और सभी दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर एक रेस्त्रां में गए। कई लोगों ने इस दौरान गांधी की खाना खाते हुए तस्वीरें ली। डोसा खाने के बाद राहुल ने बिल का भुगतान खुद किया और वेटर को टिप भी दी।

क्या है मामला

सुशील मोदी ने ये मामला राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था। इस रैली मे राहुल गांधी पर आरोप था कि उन्होंने कहा कि सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं। गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था।