रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हैं। स्थानीय लोगों और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ के साथ एनडीआरएफ की टीम स्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को रेलवे की तरफ से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इसमें पूरी तरह से सरासर केंद्र सरकार की लापरवाही है। पार्टी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे की सुरक्षा के लिए सिर्फ बातें की काम कुछ नहीं किया। पिछले साढ़े चार साल में बराबर रेल दुर्घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी सिर्फ विदेश यात्राओं में तल्लीन हैं। रेल दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बीजेपी सरकार की रेलवे के प्रति उदासीनता है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि रेल विभाग में 5 लाख पद खाली पड़े हैं। साढ़े 4 साल में उन्हें भरने का बिलकुल प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हम तो यह मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री जी आप कब तक देश के लोगों को इस तरीके से संकट में डालते रहेंगे। सरासर केंद्र की बीजेपी सरकार की लापरवाही है।
दिन-रात 70 साल जपने वाले और हर बात के लिए कांग्रेस और नेहरू को जिम्मेदार बताने वाले मोदी जी 70 साल में जो देश के अंदर जो रेल का विकास हुआ उसकी पटरियां भी संभाल नहीं पा रहे हैं।
बता दे, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई है। इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। परिजन BSNL-05412-254145 व रेलवे-027-73677 के नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
सूचना के मुताबिक, हादसे में दो बच्चे व एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।