अजमेर : दिनदहाड़े ऑटो में पार हुआ महिला का पर्स, जा रही थी बैंक में पैसे जमा कराने

अजमेर में दिनदहाड़े एक महिला से लूट का मामला सामने आया जहां महिला बैंक में पैसे जमा कराने के लिए घर से निकली थी और जब ऑटो से उतरी तो उसके पास पर्स नहीं था। महिला ने ऑटो में बैठी दो युवतियों पर शक जताते हुए क्लॉक टावर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पर्स में कैश और दस्तावेज थे। जहां से बैठी, वहां भी सम्भाला लेकिन नहीं मिला। पर्स में करीब बीस से पच्चीस हजार कैश और दूसरे दस्तावेज थे। महिला जब ऑटो से उतरी और किराया चुकाने के लिए पैसे देने लगी तो पता चला।

आशागंज में त्रिलोक नगर आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रहने वाली सुशीला वर्मा ने बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा कराने के लिए पर्स और अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात लेकर घर से निकली। टैम्पों स्टैंड पर एक नंबर टैम्पों का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक ई-रिक्शा आकर रूकी, उसमें दो युवतियां बैठे हुई थी। उन्होंने उससे पूछा कि कहां जाना है। इस पर उसने बताया कि उसे बैंक जाना है। इसके बाद दोनों युवतियों के साथ वह भी ई-रिक्शा में बैठ गईं। बाद में दोनों युवतियां क्लॉक टावर थाने के पास उतर गईं। बाद में ई-रिक्शा आगे बढ़ गया और वह थोड़ी दूर आगे जाकर उतरी। जब किराया देने के लिए पर्स देखा तो पर्स नहीं मिला।