पंजाब: सरकारी स्कूल में 14 स्टूडेंट्स और 3 टीचर मिले संक्रमित

पंजाब के नवांशहर में एक सरकारी स्कूल में 14 स्टूडेंट्स और 3 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आनन-फानन में स्कूल को बंद कर दिया गया है। पॉजिटिव मिले स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों में ही आईसोलेटेड कर उनका इलाज शुरू कर दिया है।

सोमवार को सलोह गांव के सरकारी हाईस्कूल के एक टीचर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स के सैंपल लिए गए थे। मंगलवार को इसमें से 14 स्टूडेंट्स और 2 टीचर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को स्कूल आए सभी 110 छात्रों के सैंपल लिए गए हैं