कोरोना : घर के बाहर मिले मेड इन पाकिस्तान गलव्स, गांव में दहशत का माहौल

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है वहीं ग्रामीणों की ओर से इसे लेकर कई गांवों की एंट्री को सील कर दिया गया है। इसी बीच फिरोजपुर जिले के गांव खडूर में गुरुवार देर शाम जब गांव की चारों ओर से एंट्री को सील किया था तो इस दौरान गांव के फिरनी पर स्थित एक घर के बाहर मेड इन पाकिस्तान लिखे दो ग्लव्स मिलने से गांव में भय का माहौल बन गया।

भास्कर की खबर के अनुसार मामला करीब 7 बजे का है, जब एक ग्रामीण किसी काम से घर से बाहर निकला था। उसने देखा कि दरवाजे के पास दो गलव्स पड़े हैं। इन पर मेड इन पाकिस्तान लिखा था। उसने गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंचे पंचायत सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। थाना मक्खू के सब इंस्पेक्टर जतिंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर ने मौका देखने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से बात की, जिसके बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद ग्लव्स को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया व उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया। इस बारे में उपायुक्त कुलवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सूचना मिलने के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर गलब्स को कब्जे में जांच के लिए भेज दिया है।