आमने-सामने : करतारपुर में फिसली सिद्धू की जुबान, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को बताया बड़ा भाई; भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विवाद को हवा दे दी है। करतारपुर कॉरिडोर के फिर से खुलने के ठीक तीन दिन बाद शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे सिद्धू पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया। सिद्धू के साथ इस दौरे पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल भी गए हैं।

बता दे, पिछली बार भी जब सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो करतारपुर कॉरिडोर खोलने के मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा से गले मिले थे। इसके बाद उनका कड़ा विरोध हुआ था। ऐसे में उनके आज के दौरे पर सभी की नजरें टिकी थी।

इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को अपने साथ 18 नवंबर को ही श्री करतारपुर साहिब दर्शन के लिए ले जाना चाहते थे लेकिन सिद्धू अपने समर्थक गुट के साथ जाने के इच्छुक थे। इसलिए उन्होंने अलग से जाने की योजना बनाई।

भाजपा के निशाने पर कांग्रेस

उधर, नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से एक बार फिर से भाजपा को हमलावर होने का मौका दे दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह अचानक निकला बयान नहीं था, यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इमरान खान में भाई जान दिखता है। राहुल गांधी के कहने पर ही नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहा। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को हिंदुत्व में खतरा दिखता है।

संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का यह बयान हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस की यह योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा है। पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सामने आती है, जिसमें हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से की जाती है। इसके बाद मणिशंकर अय्यर मुगलों को महान बताते हैं। फिर अचानक से राहुल गांधी का बयान सामने आता है कि हिंदुत्व एक खतरा है और अब सिद्धू इमरान खान को बड़ा भाई बताते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हिंदुत्व को वैश्विक खतरा बताया था, उनका यह बयान राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान के बाद आया था। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी के ही बयानों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया था। असल में राहुल गांधी के बयानों को पाकिस्तान आगे बढ़ा रहा है, यह एक साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने अपनी बात का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले दिनों सिद्धू पाकिस्तान के जनरल बाजवा के गले लगे थे, जब मीडिया ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके कप्तान हैं, वह उनके ही कहने पर सबकुछ करते हैं।