पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में लड़कियों को नर्सरी से पीएचडी तक फ्री शिक्षा मिलेगी. ये मुफ्त शिक्षा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में दी जाएगी. लड़कियों की ना कवेल फीस माफी की जाएगी बल्कि उन्हें फ्री टेक्स्टबुक्स भी दी जाएंगी और ये सब अगले एकेडमिक सत्र (सेशन) से लागू होगा.
साथ ही ये भी कहा गया है कि किताबों को ऑनलाइन अवेलेबल कराया जाएगा जहां से छात्र इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगले साल से सरकारी स्कूलो में नर्सरी और LKG क्लास पुन: आरंभ की जाएंगी. साथ ही 13 हजार प्राइमरी स्कूलों और 48 सरकारी कॉलेजों में फ्री वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी.