पंजाब: अमृतसर के पॉश इलाके में घर के बाहर कूड़े में मिला ग्रेनेड, इलाके में मचा हडकंप

अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में घर के सामने कूड़े के ढेर में एक बमनुमा चीज मिलने के बाद हडकंप मच गया. रंजीत एवेन्यू अमृतसर के पॉश इलाकों में शामिल है। इसे ग्रेनेड बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल और डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके अलावा सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है।

आतंकी हमले की साजिश को किया नाकाम

इससे पहले अमृतसर में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव डालेके के पास पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त तलाशी अभियान में तीन किलो आरडीएक्स, पांच हैंड ग्रेनेड और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद किए थे। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने टिफिन बम और तीन डेटोनेटर भी बरामद किए थे। डालेके के आसपास पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा इन हथियारों को गिराया गया था। ड्रोन और हथियार गिराने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत पंजाब पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चला हथियारों की खेप बरामद कर देश में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।