पुणे: Zomato का डिलीवरी बॉय घर से चुरा ले गया कुत्ता

पुणे (Pune) में रहने वाले दंपति ने जोमैटो के फूड डिलीवरी बॉय पर उनके घर से कुत्‍ता चुराने का आरोप लगाया है। दरअसल, पुणे के कार्वे रोड पर वंदना शाह अपने पति के साथ खुद के मकान में रहती हैं। उनके पास बीगल प्रजाति का डोट्टू नाम का एक नन्हा कुत्‍ता था। वंदना शाह के मुताबिक सोमवार को उसे उन्‍होंने अपने घर के बाहरी हिस्‍से में छोड़ दिया था। वह वहीं खेल रहा था। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो देखा कि कुत्‍ता वहां से गायब है। उनके अनुसार इसके बाद उन्‍होंने उसकी तलाश की तो पता चला कि जोमैटो (Zomato) का एक डिलीवरी बॉय उनके कुत्‍ते को साथ ले गया है। यह जानकर उनके होश उड़ गए।

ऐसे हुई पहचान

डोट्टू न मिलने पर दंपति ने उसकी फोटो दिखाकर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उन्‍हें जोमैटो के कुछ डिलीवरी बॉय भी मिले। जब वंदना ने डोट्टू की फोटो उन लोगों को दिखाई तो पता चला कि उनमें से ही एक डिलीवरी बॉय अपने साथ उनके कुत्‍ते को ले जाते देखा गया है। वंदना ने तुरंत उसका नाम जाना और उसका नंबर भी लिया। इसके बाद उन्होंने डिलीवरी बॉय को फ़ोन किया। डिलीवरी बॉय का नाम तुषार है। फोन पर बात करते हुए डिलीवरी बॉय ने स्वीकारा की वही कुत्ते को लेकर आया है। लेकिन जब वंदना ने उससे उनका पालतू कुत्‍ता लौटाने के लिए कहा तो तुषार ने साफ़ इंकार कर दिया। वंदना ने बताया कि उन्‍होंने तुषार को पैसे लेकर उनका कुत्‍ता लौटाने के लिए भी कहा। लेकिन उसने मना कर दिया और इसके बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इस बाद दंपति चोरी की शिकायत करने पुलिस के पास गए तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस पूरे मामले को वंदना ने अपने ट्विटर पर कुत्‍ते की फोटो और तुषार की जानकारी जोमैटो को टैग करते हुए शेयर की।