जिले में तब सनसनी मच गई जब यहां के तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी की बुधवार को मंदिर में ही खून से लथपथ लाश मिली। पुजारी के पेट पर हथियार के निशान हैं जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर मंदिर को सील कर दिया है। पुलिस ने शव का परिजनों की मौजूदगी में जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है ऐसे में हर बिंदु पर जांच की जाएगी।
गेंडोली थाने के एएसआई धन सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे पुजारी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत की सूचना मिली थी। पुलिस जाप्ते के साथ वहां पहुंचे तो मंदिर में पुजारी का खून से लथपथ शव मिला। मृतक के पेट भर गहरा घाव है। मृतक की पत्नी विजय गोस्वामी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति रमेश (55) पुत्र मूलचंद गोस्वामी निवासी भैंस खेड़ा बूंदी में पुजारी था। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा है। मंदिर समिति से जुड़े लोग पिछले कुछ महीनों से पुजारी को हटाने पर आमादा थे, जिसका हम विरोध कर रहे थे। मंगलवार दोपहर को भी मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर से हमारे बर्तनों को बाहर फेंक कर भगाने की कोशिश की थी। इसके बाद देर रात किसी ने उन पर हमला कर हत्या कर दी।