उदयपुर : बेकाबू संक्रमण पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की लोगों से अपील, घर में रहो, बचाव ही उपचार है

कोरोना का संक्रमण हर दिन भयावह स्थिति लेता जा रहा हैं जहां संक्रमण के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। इस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया हैं लेकिन बेपरवाह लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने एहतियातन 10 मई से 24 मई तक का लॉक डाउन लागू कर दिया है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी जनता से घर में रहने की अपील की है। गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस महामारी के दौर में जो काम हॉस्पिटल नहीं कर पाएंगे। वो काम आप खुद कर सकते हैं। इसलिए बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें बचाव ही उपचार है।

कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 7 लाख के पार

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7 लाख के पार हो गई। यहां पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 17,532 नए संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 16,044 लोग ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि आज 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें और संक्रमित केस जयपुर में हुए। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 7,02,568 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 71% हो गई है। ऐसे में 4.99 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, एक्टिवों की संख्या 1.98 लाख हो गई है।