आज का मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना हैं जिसमें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की लड़ाई होनी हैं। आईपीएल के इस सत्र का आज 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होना हैं। इस समय दोनों टीम अंक तालिका में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों टीम ने अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते आज टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिलेगा। तो आइये डालते हैं एक नजर दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI पर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित एकादश
पिछले मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम में शायद ही कोई बदलाव दिखे। एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत मान दिख सकते हैं। गेंदबाजी में नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उडाना, एडम जम्पा का खेलना भी लगभग तय है।
बल्लेबाज: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत मान
गेंदबाज: नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उडाना, एडम जम्पा
दिल्ली कैपिटल्स संभावित एकादश
दिल्ली के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और केकेआर के खिलाफ जीत दिलाई थी। ऐसे में यहां भी शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। टीम की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, हर्षल पटेल मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन को फिर से मौका मिल सकता है।
बल्लेबाज: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल
गेंदबाज: एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन