UP के कई शहरों में बुखार के चलते हुई मौतों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश के मौसम में मलेरिया और डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। कई शहरों में इसके कारण मौतों की भी खबर है। फिरोजाबाद जिले में ही करीब एक सप्‍ताह में बुखार के कारण करीब 40 लोगों की मौत की सूचना है। यहां के विधायक ने दावा किया कि पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान अब तक इस बुखार से 41 लोगों की मौत हुई है। सदर विधायक मनीष असीजा ने रविवार को बताया कि इसके अलावा कई लोग गंभीर स्थिति में हैं।उन्होंने बताया कि वह प्रभावित क्षेत्र ऐलान नगर, करबला, महादेवनगर व अन्य स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाने के साथ ही लगातार दौरा कर रहे हैं और स्वास्थ्य महकमे को डेंगू से प्रभावित लोगों के उपचार में कोई लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।असीजा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमीनी हालात भी बताए हैं।

वहीँ, बुखार से बच्‍चों और बड़ों की मौत पर अफसोस जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने सोमवार को इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया।

उन्‍होंने लिखा, 'फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व उप्र की अन्य जगहों पर बुखार से बच्चों समेत तमाम लोगों की मृत्यु की खबर दुखदाई है। यूपी सरकार को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर इस बीमारी के रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की जाए।'