जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो हो रहा है। पीएम मोदी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए रोड शो के लिए करौली में जनसभा करने के बाद वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से शाम को गुलाबी नगरी पहुंचे। एयरपोर्ट से पीएम सीधा सांगानेरी गेट पहुंचे जहां वह विशेष वाहन के लिए रोड शो के लिए निकले। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद हैं। सड़कों के दोनों तरह भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है। पीएम ने लोगों का अभिवादन किया। सांगानेरी गेट से शुरू हुआ रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए फिर से सांगानेरी गेट पहुंचेगा। यहीं पर रोड शो खत्म होगा। इस रोड शो के जरिए भाजपा किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा सीटों को साधना चाहती है जिनपर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो जयपुर पुलिस कड़ी तैयारी कर रखी है। प्रधानमंत्री के साथ आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, अद्र्धसैनिक बल, इंटेलिजेंस, क्राइम ब्रांच, पुलिस कमांडो व जवान जुटे हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। रोड शो मार्ग पर ऊंचे भवनों से बंदूकधारी कमांडो संदिग्धों पर नजर रखे हैं। पुलिस ने वाहन चैकिंग भी सख्त कर दी है।