सीजफायर के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री की हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक बैठक करीब 50 मिनट चली। यह मीटिंग ऐसे समय में हुई जब शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया। इसकी जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। हालांकि भारतीय अधिकारियों का कहना है कि सीजफायर की बातचीत के दौरान किसी तीसरे पक्ष को मध्यस्थ नहीं बनाया गया बल्कि यह भारत ने अपनी शर्तों पर किया है।

ट्रंप का बयान


उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों ने कॉमन सेंस और बेहतरीन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया इसके लिए उन्हें बधाई। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति

इस संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिस्री बताया, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे भारतीय DGMO को फोन किया। दोनों के बीच भारतीय समयानुसार 5 बजे से गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनी। इसके बाद दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। विदेश सचिव ने कहा कि सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।