कोरोना संकट / 16 और 17 जून को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी, ले सकते है बड़े फैसले

देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 16 और 17 जून को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। बताया जाता है कि इस बातचीत के बाद केंद्र सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है। पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग बात करेंगे। 16 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी बातचीत होगी जबकि 17 जून को केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्री या फिर उप-राज्यपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इसके पहले 11 जून को उन्होंने मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी, जिसके बाद लॉकडाउन 4 का ऐलान किया गया था। कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों से यह उनकी 6वीं बार बातचीत होगी। इमसें वह कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा करेंगे। अनलॉक-1 की स्थिति का जायजा भी लेंगे।

पीएम मोदी 88 दिनों में 6वीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ पांच बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11, 27 अप्रैल और 11 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी।

तीन लाख हुए मरीज

बता दे, देश में कोरोना के संक्रमित मामले तीन लाख को पार कर चुके है। कोरोना वायरस के कारण देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब एक लाख से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। आज 3 हजार 493 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब कोरोना मरीजों की संख्या 101141 हो चुकी है। वहीं, आज 127 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3717 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में मुंबई में 1 हजार 366 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मुंबई में 55 हजार 451 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है। वहीं मुंबई में 90 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस के कारण 2 हजार 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।