प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालात अब स्थिर बताई जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स हैं कि हीराबा को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिएअहमदाबाद पहुंचेंगे। थोड़ी देर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनका हाल चाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा कर सकते हैं। ऐसे मेंप्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है।
बता दे, PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय पी थी।