क्या अब सिर्फ नमो ऐप के द्वारा ही जनता से जुड़ेंगे पीएम मोदी, एक ट्विट के बाद लगने लगी अटकलें!

पीएम मोदी का नाम अब उन हस्तियों की लिस्ट में शामिल होने वाला है जिन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। दरअसल, सोमवार को नरेंद्र मोदी ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इस रविवार, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट से लोगों में हैरानी है। वहीं, सोशल मीडिया कंपनियों के मन में भी एक चिंता सताने लगी है कि कहीं भारत अपनी कंपनी तो शुरू नहीं करने जा रहा। ऐसी अटकलें भी हैं कि पीएम मोदी अब सिर्फ 'नमो ऐप' से जनता से संवाद कर सकते हैं। फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया कंपनियों का डर स्वाभाविक है क्योंकि पीएम मोदी कई मौकों पर फेक न्यूज पर लगाम लगाने की अपील इन कंपनियों से कर चुके हैं, लेकिन इस अपील का कोई प्रभावी असर नहीं दिख रहा है। हो सकता है कि पीएम मोदी का यह ट्वीट उन कंपनियों पर दबाव बनाने की भी कोशिश हो। लेकिन अगर इससे उलट भारत ने अपनी कंपनी शुरू की और पीएम मोदी उससे जुड़ते हैं तो निश्चित रूप से उनके फॉलोअर्स और अन्य देशवासी भी उसका रुख करेंगे। इससे उस सोशल मीडिया मंच की लोकप्रियता भारत और दुनिया में बढ़ेगी जिससे जाहिर है फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की लोकप्रियता पर असर हो सकता है। हालांकि, अभी इन चारों में से किसी भी सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सोशल मीडिया कंपनियों की बढ़ी चिंता

आपको बता दे, पीएम मोदी के ट्विटर पर 53.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि वे खुद 2,373 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक की बात की जाए तो फेसबुक पर पीएम मोदी को 44,597,317 लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 35.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब अकाउंट पर कुल 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जिस शख्स के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा हो तो उस हैंडल के बंद हो जाने पर सोशल मीडिया कंपनियों की सिर पर चिंता के बल तो पड़ ही जाएंगे।