PM नरेंद्र मोदी ने सिक्किम का पहला और देश का 100वां एयरपोर्ट 'पाक्योंग' का किया उद्घाटन, जानें क्या खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने सोमवार यानि आज सिक्किम के पहले पाक्योंग एयरपोर्ट Pakyong Airport का उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट यहां से 30 किलोमीटर दूर स्थित है और इसी के साथ यह सिक्किम को देश के विमानन मानचित्र पर आ गया है। इस एयरपोर्ट के बन जाने से इस राज्य के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। चीन की सीमा से लगते इस एयरपोर्ट को काफी अहम माना जा रहा है। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री पाकयोंग में सेंट जेवियर स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहेे हैंं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। अपने पहले और देश के सौवें एयरपोर्ट से जुड़ने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसके बाद वह पाक्योंग हवाईअड्डा वापस आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए बागडोगरा रवाना होंगे। केन्द्र ने 2008 में पाक्योंग हवाईअड्डे को मंजूरी दी थी। इसका निर्माण लगभग 350 करोड़ रुपये में हुआ है। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुुआ। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है। इस एयरपोर्ट की कई खासियत हैं। यह सिक्किम का पहला और देश का 100वां एयरपोर्ट है। पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4500 फीट ऊंचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से सिक्किम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, 'शांत और शानदार, ये तस्वीरें सिक्किम के रास्ते में क्लिक कीं।' उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, 'अतुलनीय भारत।'

एयरपोर्ट की खास बातें:


यह सिक्किम का पहला और भारत का 100वां एयरपोर्ट है।
पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4,500 फीट की ऊंचाई पर बना है।
इस हवाई अड्डे को वर्ष 2008 में मंजूरी मिली थी।
यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है। इसमें जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है।
यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, पाक्योंग हवाई अड्डे का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपये में हुआ।
यह एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गंगटोक से इस हवाई अड्डे की दूरी 33 किलोमीटर है।

206 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट भारत के खूबसूरत हवाई अड्डों में शामिल है। इसमें जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, पाक्योंग हवाई अड्डे का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपये में हुआ है।