देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Narendra Modi का जन्म 17 सितम्बर, 1950 को गुजरात के मेहसाना जिले के वडनगर कस्बे में हुआ था। इस साल वे अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की कहानी एक चाय वाले से देश का प्रधानमन्त्री बनने के लिए जानी जाती हैं। नरेन्द्र मोदी की जीवनी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। यहाँ तक कि नरेन्द्र मोदी पर कई किताबें भी लिखी गई हैं। आज हम आपको उन्हीं किताबो के बारे में बताने जा रहे हैं जो नरेंद्र मोदी की जीवनी पर लिखी गई हैं। तो आइये जानते हैं उन कीताबों के बारे में।
* Narendra Modi A Political Biography एंडी मरीनो द्वारा लिखी यह किताब नरेंद्र मोदी के बारे में सभी जानकारी देती है और उनके एक सामान्य व्यक्ति होने के साथ राजनीतिक जीवन की भी जानकारी देती हैं। यह मोदी के शासन को समझने में भी मदद करती हैं। यह किताब मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमन्त्री बनने तक के जीवन की व्यख्या करती है।
* Center stage: Inside the Narendra Modi model of governanceउदय माहुरकर की लिखी गई यह किताब मोदी के संतुलित शासन को समझाती है। किताब में बताया गया है कि कैसे मोदी ने गुजरात में परिवर्तन की लहर चलाई।
* Modi: Making of a Prime Minister: Leadership, Governance and Performanceविवियन फ़र्नांनडीज की लिखी किताब में एक लिब्रल इंडियन के दृष्टिकोण से मोदी के गवर्नेंस के बारे में लिखा गया है। यह किताब मोदी पर कोई पक्ष या न्याय नहीं देती। विवियन ने किताब में बताया हैं कि मोदी ने गुजरात की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किस तरह से अवसरों का सदुपयोग किया।
* The Man of the Moment - Narendra Modiइस किताब को एम वी कामथ और कालिंदी रंदेरी ने लिखा है जो कि मोदी के सफल राजनीतिक जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर करती है साथ ही यह बताती है कि भारत की राजनीति में किस तरह से एक राजनेता अपनी सीमाओं से परे जाकर सफलता हासिल करता है।
* The Namo Story: A Political Lifeकिन्ग्शुक नाग की लिखी इस किताब में मोदी के एक चाय वाले से प्रधानमन्त्री बनने तक के सफर का वर्णन हैं।
* Narendra Modi: The game changerसुदेस वर्मा की लिखी इस किताब में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी एक गेम चेंजर हैं जो कि विपक्षी दलों और आलोचकों को कैसे अपने काम से जवाब देते है। यह किताब मोदी और उनके नजदीकी एसोसिएट्स के इंटरव्यू पर आधारित है।