एम्स रेवाड़ी व गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जाने वाले हैं, जहां वह शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे।

शहरी परिवहन में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में ₹5,450 करोड़ की गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी शहरी परिवहन, रेल, स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ी ₹9,750 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 28.5 किमी की कुल लंबाई वाली यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण -5 से जोड़ेगी और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में विलय कर देगी।

अधिकारी ने कहा, ''यह परियोजना नागरिकों को विश्व स्तरीय पर्यावरण-अनुकूल व्यापक तीव्र शहरी परिवहन प्रणालियां प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।''

देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रेवाड़ी, हरियाणा की आधारशिला रखी जा रही है।

हरियाणा के रेवाड़ी में एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी जाएगी। ₹1,650 करोड़ की लागत वाली यह 203 एकड़ की सुविधा, 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक के साथ व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करेगी।

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, “गुरुग्राम मेट्रो परियोजना शहर के निवासियों की लंबे समय से लंबित मांग रही है और यह पुराने शहर को मेट्रो मार्ग पर लाएगी।”

गुरूग्राम मेट्रो रेल परियोजना: मार्ग, बजट

इस परियोजना की कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी। यह मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगा। यह नेटवर्क मौलसारी एवेन्यू में रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के वर्तमान मेट्रो नेटवर्क में विलय हो जाएगा, जो साइबर सिटी के करीब है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य पुराने गुरुग्राम को नए गुरुग्राम से जोड़ना है।

इसका लक्ष्य है - हुडा सिटी सेंटर - सेक्टर 45 - साइबर पार्क - सेक्टर 47 - सुभाष चौक - सेक्टर 48 - सेक्टर 72ए - हीरो होंडा चौक - उद्योग विहार फेज 6 - सेक्टर 10 - सेक्टर 37 - बसई गांव - सेक्टर 9 - सेक्टर 7 - सेक्टर 4 - सेक्टर 5 - अशोक विहार - सेक्टर 3 - बजघेरा रोड - पालम विहार एक्सटेंशन - पालम विहार - सेक्टर 23ए - सेक्टर 22 - उद्योग विहार फेज 4 - उद्योग विहार फेज 5 - साइबर सिटी। इस परियोजना में द्वारका एक्सप्रेसवे पर 1.85 किलोमीटर का विस्तार होगा।

गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना के एक हिस्से के रूप में कुल 27 एलिवेटेड परियोजनाएं विकसित होने की संभावना है। इस परियोजना के चार साल की अवधि में पूरा होने की संभावना है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) इस परियोजना का क्रियान्वयन करेगा। मौजूदा गुरुग्राम मेट्रो का क्रियान्वयन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा किया गया था।