कार में गए शी चिनपिंग चेन्नई से महाबलीपुरम, हेलिकॉप्टर का नहीं किया इस्तेमाल

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को चेन्नई से महाबलीपुरम का 57 किमी का सफर हेलिकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से तय किया। इसके लिए चीन से हॉन्गशी कार लाई गई। बता दे, जिस गाड़ी पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सफर करते है वो कोई आम गाड़ी नहीं बल्कि एक युद्धक टैंक जैसा ही है जिस पर दुश्मन के किसी भी हमले का माकूल जवाब देने की पूरी व्यवस्था है। राष्ट्रपति जिनपिंग चाहे देश में हो या विदेश में वो खासतौर पर तैयार की गई लिमोजिन होंकी एन 501 में ही यात्रा करते हैं। इस काले रंग की लिमोजिन की खिड़कियां और दरवाजे भारी हथियारों से लैस होते हैं जबकि पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ होती है जो गोली और बम को भी आसानी से झेल सकती है। उनकी गाड़ी में सिक्यूरिटी के और भी कई इंतजाम है जिसका कभी खुलासा नहीं किया जाता है।

जिस लिमोजिन होंकी एन 501 कार पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग चढ़ते हैं उसमें 402 हार्स पॉवर का इंजन लगा हुआ है जो उसे बेहद ताकतवर बनाता है। इस गाड़ी में एक बार गैस टैंक फुल किए जाने के बाद इसे लगातार 500 मील तक चलाया जा सकता है। 18 फीट के इस बेहद लग्जरी सेडान में टर्बो चार्ज्ड इंजन यानी वी 8 लगा हुआ है जो भारी-भरकम होने के बाद भी इस गाड़ी को गजब की रफ्तार देता है।

बता दे, चीन की नीति के मुताबिक, वहां के नेता हेलिकॉप्टर से सफर नहीं करते।

इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान वेष्टि, आधी बांह की कमीज और अंगवस्त्रम पहल कर जिनपिंग का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत में शुक्रवार को डिनर रखा। चीनी राष्ट्रपति के लिए साउथ इंडियन थाली परोसी गई। शी जिनपिंग की थाली में तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के व्यंजन शामिल किए गए। उनके मीनू में राजमा, मालाबार लॉबस्टर, कोरी केम्पू, मटन युलरथियाडु, कुरुवेपिल्लई मीन वरुवल, तंजावुर कोझी करी, बीटरूट जिंजर चॉप, पच सुंडकाई, अरिका कोक्सहंबू, अर्चाविता सांभर, बिरयानी, इंडियन ब्रेड, अड प्रधामन, हलवा, आइसक्रीम, चाय और मसाला चाट शामिल रहे। इस तरह चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की पहले दिन की मुलाकात का अंतिम चरण डिनर के साथ खत्म हुआ।