ताइवान को चीन में मिलाने वाले बयान पर राष्ट्रपति वेन ने जिनपिंग को दिया करारा जवाब, किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे

चीन हमेशा से ताइवान पर अपना हक़ जताता रहा हैं और उसे चीन में मिलाने की बात करता रहा हैं। बीते दिनों चीन ने अपने लड़ाकू विमान भी ताइवान की सीमा में उड़ाए थे जिसका दुनियाभर में विरोध देखने को मिला। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को चीन में मिलाने का बयान भी दिया था जिसका करारा जवाब देते हुए ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने ताइवान बीजिंग के किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा और अपने लोकतांत्रिक जीवन की रक्षा करेगा।

ताइवान के राष्ट्रीय दिवस पर रविवार को राष्ट्रपति साई इंग वेन ने अपने भाषण में राजनीतिक यथास्थिति बनाए रखने का आह्वान किया जो चीन के बढ़ते दबाव को दिखाता है। राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित परेड में ताइवान की रक्षा क्षमता का प्रदर्शन किया गया और इस दौरान राष्ट्रपति साई इंग वेन ने चीनी सेना के बलप्रयोग को दृढ़ता से खारिज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग राष्ट्रीय रक्षा को बढ़ावा देते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी ताइवान को चीन द्वार निर्धारित मार्ग पर चलने के लिए मजबूर नहीं करे। हम अपना बचाव करने के लिए दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते रहेंगे। इसका कारण यह है कि चीन ने जो रास्ता बनाया है, वह न तो ताइवान के लिए एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक जीवन शैली प्रदान करता है, न ही हमारे 2।3 करोड़ लोगों के लिए संप्रभुता प्रदान करता है।’’