कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति कोविंद बोले- भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के आज 20 साल पूरे हो गए हैं। साल 1999 में आज ही के दिन भारत माता के वीर सपूतों नेकारगिल (Kargil) में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। बीस साल बाद इस बेहद खास मौके पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिए 1999 में करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है। इस मौके पर हम भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं। रामनाथ कोविंद इस मौके पर द्रास मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के और सेना के कई बड़े अधिकारी सहित शहीदों के श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ये कार्यक्रम सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक चलेगा।

कारगिल विजय दिवस हिंदुस्तान के लिए आज गर्व का दिन है। आज ही के दिन हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को कारगिल की पहाड़ियों से खदेड़ा था। कारगिल युद्ध को 20 साल हो गए हैं। कारगिल एक ऐसी जंग थी, जिसमें हिंदुस्तान को पता ही नहीं चला कि दुश्मन कब सिर पर आकर बैठ गए, लेकिन आज 20 साल बाद कहानी बिल्कुल बदल चुकी है।

कारगिल युद्ध से सबक लेते हुए भारत ने सीमा पर अपनी उन कमियों को दूर कर लिया है जिनका फायदा उठाकर पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा था। भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा है कि कारगिल युद्ध में सही मायनों में हवाई हमले से ही दुश्मन का मनोबल टूटा था। उन्होंने कहा कि कारगिल के बाद पिछले 20 साल में जो कमियां थीं, उन्हें दूर कर लिया है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि आज हमारे पास यूएवी और संचार के बेहतर उपकरण हैं। अब पाकिस्तान कारगिल जैसी घुसपैठ नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे पास राफेल आएगा, एस 400 आएगा। इससे हमारी ताकत और बढ़ेगी।

कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ का जश्न 25 जुलाई से 27 जुलाई तक तीन दिन मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन 27 जुलाई को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'कारगिल विजय दिवस ईवनिंग' के बाद होगा जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। ऑपरेशन विजय की 20वीं वर्षगांठ 'रिमेम्बर, रिज्वाइस एंड रिन्यू' की थीम के साथ मनाई जा रही है।