राजस्थान में आज से रविवार तक लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप, लगाई जाएगी 37 लाख डोज

कोरोना का दौर जारी हैं जहां तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन में तेजी के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान में आज से रविवार तक कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप लगाया जा रहा हैं जिसमें 37 लाख डोज लगाई जाएगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने समुचित व्यवस्था की हैं। सेंटर्स की संख्या वर्तमान में करीब 4 हजार है, जिसे दो गुना बढ़ाकर 8 हजार के करीब करने की तैयारी है। ये अभियान रविवार 10 अक्टूबर तक चलेगा। राजस्थान में वैक्सीनेशन का इस तरह का मेगा कैंप पहले भी लगाया जा चुका है। पिछले महीने 17 सितंबर को लगे एक दिन के कैंप में 14.99 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें 8.05 लाख लोग तो ऐसे थे, जिन्होंने वैक्सीन की पहली ही डोज लगवाई थी।

स्वास्थ्य निदेशालय राजस्थान में परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि इस वक्त हमारे पर 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में जब से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ है तब से अब तक 4.10 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की करीब 5.76 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 1.66 करोड़ लोग डबल डोज लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार से रविवार तक ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर संचालित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके।

राजस्थान में 60 साल या उससे ज्यादा के एज ग्रुप के सभी लाभार्थियों को पहली डोज का सर्किल पूरा हो गया है। केन्द्र सरकार के डेटा के मुताबिक राज्य में इस एज ग्रुप के कुल 68 लाख 33 हजार लोग है, लेकिन अब तक 69 लाख 89 हजार से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जो केन्द्र सरकार के डेटा के लक्ष्य से 2.3 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा 45 वर्ष से 59 एज ग्रुप के 91 लाख 96 हजार 516 (87.4 प्रतिशत) लोगों को पहली डोज और 18 से 44 एज ग्रुप के 2 करोड़ 33 लाख 48,446 (68.4 प्रतिशत) लोगों को अब तक वैक्सीन की सिंगल डोज लगाई जा चुकी है।