राजस्थान : 8वीं बोर्ड विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, दिन की जगह सुबह हो सकती हैं परीक्षा

हर साल आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के महीने में कराई जाती हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह परीक्षा मई में आयोजित कराई जा रही हैं। विभाग द्वारा 6 से 25 मई का टाइम टेबल जारी किया जिसमें परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4।30 बजे रखा गया है। लेकिन इस दौरान राजस्थान में तापमान औसतन 45 डिग्री से ऊपर रहता हैं जिसका बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता हैं। इसे देखते हुए विभिन्न शिक्षक संगठन दोपहर की बजाय सुबह की पारी में यह परीक्षा करवाने की मांग कर रहे है।

शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने मई माह में राजस्थान के बढते टेंपरेचर को देखते हुए आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर की बजाय सुबह की शिफ्ट में कराने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। इन प्रस्तावों पर सरकार की मंजूरी के बाद आठवीं बोर्ड के टाइम टेबल में बदलाव होगा।

अब 8 अप्रैल तक आवेदन

शिक्षा विभाग में आठवीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन की तिथि में भी बढ़ोतरी कर दी है। वंचित अभ्यार्थी अब 8 अप्रैल तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित थी। वंचित विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 5 दिन का समय और दिया गया है।