अगर आप ट्रेन में सफ़र के दौरान खाने पीने का शौक रखते है तो अब ऐसा करना आपको महंगा पड़ने वाला है। दरहसल, भारतीय रेलवे ने चाय और कॅाफी के दामों में वृधि कर दी है। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनों को जारी सर्कुलर के अनुसार बर्तनों में चाय या कॉफी देने की सुविधा को बंद करने के साथ ही रेलवे ने चाय और कॉफी के दामों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। यानि कि रेल यात्रा के दौरान चाय-कॅाफी पीना आपकी जेब पर भाड़ी पड़ सकता है।
अब टी बैग के साथ 150 मिली कप चाय और इंस्टेट कॅाफी पाउडर वाली 150 मिली कॅापी 170 मिली डिस्पोजल कप में दी जाएगी। इसकी कीमत 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति कप तय की गई है। हालांकि सामान्य चाय की कीमत 5 रुपए प्रति कप रहेगी।
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यह आईआरसीटीसी का प्रस्ताव था, जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। यह न्यूनतम वृद्धि है, बोर्ड ने जोनों को इसके अनुसार लाइसेंस फीस में परिवर्तन करने को कहा है और जरूरत के मुताबिक दामों में परिवर्तन करने को कहा है।आईआरसीटीसी करीब 350 ट्रेनों में खानपान डिब्बे (पेंट्री कार) संचालित करती है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं में इनकी कीमतों में बदलाव हुआ है या नहीं। क्योंकि इन सुपरफास्ट ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों का भुगतान पहले ही कर दिया जाता है।