IPL 2020 : जीत के लिए दोनों टीम कर सकती हैं कुछ बदलाव, यह हो सकती हैं दोनों टीम की प्लेइंग XI

आज भी आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें पहला मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा।आज आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने जा रहा हैं।दोनों टीम जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। लगातार 4 मैच हारकर राजस्थान 7वें स्थान पर है। हैदराबाद भी खुद को मजबूत करने की चाह रखेगी। लगातार दो जीत से शुरुआत करने वाली राजस्थान ने पिछले चार मुकाबले हारे हैं। देखना रोचक होगा कि कौनसी टीम क्या बदलाव करती हैं।

राजस्थान रॉयल्स संभावित एकादश

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आज टीम के साथ जुड़ सकते हैं। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर खेल सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल फिर से नजर आ सकते हैं

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित एकादश

हैदराबाद की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। टीम इस वक्त संतुलित नजर आ रही है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

बल्लेबाज: डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो
ऑलराउंडर: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज: राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा