KXIP Vs KKR : अंकतालिका में अपनी हालत सुधारने उतरेगी पंजाब, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आज शनिवार को डबल हेडर मुकाबले होने हैं जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेला जाएगा। पंजाब टीम अंकतालिका में सबसे नीचे हैं जिसके सामने कोलकाता के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। यह मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से अबू धाबी शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। लेकिन पंजाब में जरूर बदलाव की दरकार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित एकादश।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश

इस सीजन में कोलकाता ने अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज कर कोलकाता के हौसले बुलंद हैं। इस लिहाज से कोलकाता की टीम में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं लग रही है। कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।

बल्लेबाज : शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी
गेंदबाज : पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित एकादश

केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब लगातार चार मैच हार चुकी है। इस लिहाज से शनिवार को होने वाले मैच में कप्तान राहुल के सामने वापसी की चुनौती होगी। पंजाब में ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल की वापसी हो सकती है।

बल्लेबाज : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरनविकेटकीपर : प्रभसिमरन सिंह
गेंदबाज : रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, अर्शदीप सिंह, मुजीब-उर-रहमान