RR Vs RCB : राजस्थान के लिए बहुत मायने रखती हैं आज की जीत, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज आईपीएल के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला दुबई में खेलेगी। डबल हेडर का यह आज पहला मुकाबला होगा जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाएगा। सीजन में 5 मैच हार चुकी राजस्थान की टीम बेंगलुरु के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। राजस्थान की टीम जहां जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी वहीं आरसीबी अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। सीजन में पिछली बार जब दोनों के बीच मैच हुआ था, तो बेंगलुरु ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में आज के मुकाबले के लिए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों की संभावित एकादश।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित एकादश

पिछले मैच में हार के बावजूद बैंगलोर की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। टीम फिर से आरोन फिंच और देवदत्त पडीक्कल पर भरोसा जता सकती है। वहीं मध्यक्रम में इस बार फिर से विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और क्रिस मॉरिस दिख सकते हैं। गेंदबाजी में इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल भी मैदान में उतर सकते हैं।

बल्लेबाज : आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली
विकेटकीपर : एबी डीविलियर्स
ऑलराउंडर : शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और क्रिस मॉरिस
गेंदबाज : इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स संभावित एकादश

राजस्थान की टीम भी शायद ही कोई बड़ा बदलाव करे। टीम की तरफ से बेन स्टोक्स और जोस बटलर फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी का खेलना लगभग तय है।

बल्लेबाज : स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा
विकेटकीपर : जोस बटलर
ऑलराउंडर : बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया
गेंदबाज : जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी