प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। यदि आप अपनी कार से महाकुंभ जाने का विचार कर रहे हैं, तो सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की हो सकती है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कार पार्किंग के लिए विशेष स्थानों की व्यवस्था की गई है। यहां जानिए किस रूट से आने वाले वाहनों के लिए कौन सी पार्किंग सुविधा उपलब्ध है।
दिल्ली से वाया कानपुर महाकुंभ जाने वालों के लिए कार पार्किंग - यदि आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से वाया कानपुर महाकुंभ जा रहे हैं तो आपके लिए नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में कार पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
दिल्ली से वाया लखनऊ महाकुंभ जाने वालों के लिए कार पार्किंग- यदि आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से वाया लखनऊ महाकुंभ जा रहे हैं तो आपके लिए बेली कछार और बेली कछार 2 में कार पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
बिहार से वाया वाराणसी महाकुंभ जाने वालों के लिए कार पार्किंग- यदि आप बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से वाया वाराणसी महाकुंभ क्षेत्र में जा रहे हैं तो शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।
गोरखपुर से वाया जौनपुर महाकुंभ जाने वालों के लिए कार पार्किंग- यदि आप पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, मऊ और आजमगढ़ जैसे जिलों से वाया जौनपुर रोड महाकुंभ क्षेत्र में जा रहे हैं तो चीनी मिल पार्किंग झुंसी और पुरेसुरदास पार्किंग गारापुर रोड पर वाहनों को पार्क कर सकते हैं।
एमपी से वाया मिर्जापुर महाकुंभ जाने वालों के लिए कार पार्किंग- यदि आप मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ की तरफ से वाया मिर्जापुर रोड महाकुंभ क्षेत्र में जा रहे हैं तो वाहनों की पार्किंग देवरख उपरहार व सरस्वती हाई टेक में की जा सकेगी।
एमपी से वाया रीवा महाकुंभ जाने वालों के लिए कार पार्किंग- अगर आप मध्य प्रदेश के रीवा, सतना या मैहर से वाया रीवा रोड महाकुंभ क्षेत्र में आते हैं तो नैनी एग्रीकल्चर इस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग पर वाहन पार्क कर सकते हैं।
पुराने शहर से महाकुंभ जाने वालों के लिए पार्किंग- प्रयागराज महाकुंभ में पुराने शहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ईसीसी डिग्री कालेज पार्किंग और इण्टर कालेज पार्किंग में कार पार्क करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा वाया MG मार्ग से आने वाले श्रद्धालु C.M.P डिग्री कालेज और केपी ग्राउण्ड पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
शहरी क्षेत्र से महाकुंभ जाने वालों के लिए पार्किंग- महाकुंभ क्षेत्र में शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु करनैलगंज इण्टर कालेज और मुस्लिम हास्टल ग्राउण्ड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा हासिमपुर बक्शी बांध होते हुए बघाडा पार्किंग आईआरटी पार्किंग में भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
शिव कुटी व अन्य क्षेत्रों से आने वालों के लिए पार्किंग- प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में शिव कुटी और अन्य शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अपट्रान चौराहा होते हुए नागेश्वर पार्किंग में कार की पार्किंग कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश:- श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे पार्किंग स्थल पर पहुंचने से पहले अपने वाहन को ठीक से व्यवस्थित करें और पार्किंग से संबंधित स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
- पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।