'तमंचे पर डिस्को' तो विधायक प्रणव चैम्पियन से BJP ने कहा पार्टी से खिसको

उत्तराखंड के विधायक प्रणव चैम्पियन की बीजेपी से छुट्टी हो गई है। । इससे पहले उन्हें स्थायी तौर पर निलंबित किया गया था। विधायक प्रणव चैंपियन का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धूत होकर रिवॉल्वर लेकर नाचते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व से कार्रवाई की सिफारिश की थी। शुक्रवार को केंद्रीय नेतृत्व ने प्रणव चैंपियन को पार्टी से निकाल दिया। पार्टी ने प्रणन सिंह चैम्पियन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि इस मामले में सवाल दबाव का नहीं है, सवाल कार्य पद्धति का है। नेताओं को सार्वजनिक जीवन जीना सीखना चाहिए। इस एक्शन से हम संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं का जाएंगी। उनका निलंबन चल रहा था, जब ये वाला विषय आया तब हमने बर्खास्त करने की संस्तुति की थी। पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू के मुताबिक बीजेपी अपने सिद्धांतों से कभी भी समझौता नहीं करती है।

उत्तराखंड से विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन के वायरल वीडियो की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की थी। बीजेपी प्रचार प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि प्रणव चैम्पियन के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है। वे तीन महीने के लिए निलंबित किए गए हैं। लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसकी हम निंदा करते हैं। प्रणव चैंपियन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बता दें कि बीजेपी ने पिछले महीने ही चैम्पियन को अनुशासनहीनता के एक मामले में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था। प्रणव सिंह चैम्पियन ने वायरल वीडियो पर कहा था कि नशे में ऐसा हो जाता है। बीजेपी विधायक ने कहा था कि गाली देने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर हम क्षमा चाहते हैं। उस वक्त हम शराब पिए हुए थे, इसलिए नशे में भी ऐसा हो जाता है। बीजेपी विधायक का यह भी कहना है कि यह वीडियो एडिट किया गया है। साथ ही अपने किए पर विधायक को जरा भी अफसोस नहीं है। कुंवर सिंह ने कहा है कि मेरा डांस करना कोई जुर्म नहीं है। बता दे, प्रणव सिंह चैम्पियन और विवादों का पुराना रिश्ता है। इससे कुछ महीने पहले भी वह बीजेपी के झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल के साथ वाकयुद्ध और उन्हें कुश्ती लड़ने की चुनौती देने को लेकर सुर्खियों में रहे थे।