जरुरी खबर: अब Post Office से पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज, 1 अप्रैल से लागू हुए ये नियम

नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से कई नियमों में बदलाव हुआ है जिसका आपके इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशिल कंडिशन पर सीधा असर होगा। पोस्ट ऑफिस ने भी अब जमा और निकासी संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पोस्ट ऑफिस ने निकासी और जमा करने की सीमा तय कर दी है। सीमा से बाहर निकासी या जमा कराने पर हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज कटेगा। जैसे अगर आपका पोस्ट ऑफिस में बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account) है तो आप हर महीने चार बार फ्री पैसा निकाल सकते है। उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर मिनिमम 25 रुपए या वैल्यू का 0.50 फीसदी चार्ज के रूप में कटेगा। बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account) में जमा करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

अगर आपका करंट अकाउंट (Current Account) है तो एक महीने में 25 हजार तक निकासी फ्री है। लिमिट क्रॉस करने के बाद वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए हर ट्रांजैक्शन पर चुकाने होंगे। करंट अकाउंट में जमा करने की भी लिमिट है। इस अकाउंट में हर महीने 10 हजार रुपए तक फ्री में जमा किया जा सकता है। उससे ज्यादा जमा करने पर वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए ट्रांजैक्शन चार्ज के रूप में चुकाने होंगे।

Aadhaar आधारित AEPS transactions की बात करें तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क पर कितने भी ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं इनपर कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर नॉन आईपीपीबी नेटवर्क की बात करे तो एक महीने में तीन ट्रांजैक्शन फ्री हैं। इसमें कैश जमा करना, निकासी करना और मिनि स्टेटमेंट निकालना शामिल है। उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज कटेगा। फ्री लिमिट पूरा होने के बाद कैश जमा करने पर सभी ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए लगेंगे। निकासी पर भी ट्रांजैक्शन चार्ज 20 रुपए है। आपको बता दे, इंडिया पोस्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर अपने ग्राहकों को इसकी सूचना मैसेज के जरिए दी है।

इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने का चार्ज 5 रुपए है। फ्री लिमिट के बाद फंड ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1%, मैक्सिमम 20 रुपए मिनिमम 1 रुपए होगा। ऊपर के जितने चार्ज बताए गए हैं उसमें जीएसटी (GST) शामिल नहीं है। यह अलग से लगता है।