CBSE : विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया ई-परीक्षा पोर्टल, मिलेगी सभी जरूरी जानकारी

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 4 मई से शुरू होने जा रही है। इसमें विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने कदम उठाते हुए ई-परीक्षा पोर्टल लॉन्च किया हैं। यह पोर्टल विद्यार्थियों के बेहद काम आएगा। इस पोर्टल के जरिए सभी विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा से संबंधित जानकारियां मिल पाएंगी। नए पोर्टल के खुलने से सभी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्साम्स, एग्जाम सेंटर, डेटशीट, रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। इससे पहले सीबीएसई ने सारस पोर्टल भी शुरू किया था। विदित रहे कि बोर्ड ने कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। ऐसे विद्यार्थी 11 जून तक परीक्षा दे सकते हैं।

कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 जून और 10वीं की परीक्षा 7 जून तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक रखा गया है। सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर 10 बजे तक पहुंचना होगा क्योंकि 10.15 बजे तक उत्तरपुस्तिका वितरित कर दी जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। विद्यार्थी 10.30 बजे उत्तर लिखने की शुरुआत कर सकेंगे।