करौली : थाने से 500 मीटर दूरी पर हुई कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या, गया था लॉकडाउन में दुकान बंद कराने

करौली के मंडरायल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां थाने से 500 मीटर दूरी पर कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। कांस्टेबल लॉकडाउन के दौरान खुली दुकान को बंद कराने गया था और दुकान के बाहर बैठे व्यक्ति ने कांस्टेबल पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी की पत्थर से मारकर हत्या कर देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। वारदात थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई। वारदात के वक्त वहां एक पुलिसकर्मी के अलावा चार-पांच लोग थे। हमले के वक्त ज्यादातर लोग तमाशबीन बनकर ही खड़े रहे। लोगों ने पुलिसकर्मी को बचाने का प्रयास नहीं किया।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे। कच्छावा ने कहा कि प्रथम दृष्टा में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी फिलहाल एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। शायद पुरानी रंजिश भी हो सकती है, लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो पाएगी तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद सोमवार सुबह मृतक पुलिसकर्मी का पोस्टमार्टम करवाया गया।

गुरुवार रात सब्जी मंडी मंडरायल थाने पर फोन से किसी ने सूचना दी कि सब्जी मंडी के पास एक दुकान खुली हुई है। वहां पर भीड़ लगी है। इस सूचना पर थाने से कांस्टेबल गोकलेश शर्मा निवासी भरतपुर व उसके साथ एक और पुलिसकर्मी किराने की दुकान को बंद कराने के लिए बाजार में पहुंचे। वहां दुकान पर पहले से ही घात लगाकर बैठे एक बदमाश ने कांस्टेबल गोकुलेश शर्मा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। उसके साथी पुलिसकर्मी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बदमाश गोलकेश पर हमला कर चुका था। पुलिसकर्मी व बदमाश की रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है इसी के कारण उसने सिर पर पत्थर से हमला करके हत्या कर दी।