हिमाचल : पुलिस को मिली तस्करों से चरस की बड़ी खेप, दो को किया गिरफ्तार

शनिवार सुबह हिमाचल के कुल्लू में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस के हथ्ते दो तस्कर चढ़े हैं जो नशे की खेप जिले से बाहर ले जाने की तैयारी में थे। पुलिस ने उनसे दो किलो चरस भी बरामद की। वन विभाग की चेक पोस्ट पर यह कारवाई की गई और शोगी गांव के दो लोगों को पकड़ा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बजौरा लक्कड़ बाजार में वन विभाग की चेक पोस्ट पर नाका लगाया था। सामने से आ रही एक जीप को तलाशी के लिए रोका गया। इसमें जीप चालक समेत दो लोग थे। दोनों से पुलिस ने पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संदेह होने पर जब जीप की तलाशी ली गई तो इसमें 2.104 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी ओमी चंद (38) निवासी गांव शोगी, डाकघर न्यूल, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू और श्याम चंद (35) निवासी शोगी, तहसील भुंतर, कुल्लू को गिरफ्तार किया।