कोरोना का खौफ : दिनभर सड़क पर पड़े रहे दस-दस रुपए के बंडल, किसी ने हाथ नहीं लगाया

सड़क पर नोटों के मिलने का मामला इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहा है। हाल ही में सदर प्रखंड के बघमनवा मोड़ के पास सोमवार को एनएच-75 सड़क पर 10-10 रुपए के नोट का दस बंडल दिन भर पड़े रहे लेकिन कोरोना के खौफ के चलते किसी ने उनको उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई। सड़क पर नोट गिरे होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नोटों के बंडल को सैनिटाइज कराकर थाना में रखवा दिया। जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के बघमनवा मोड़ के पास 10-10 रुपए के नोट का 10 बंडल बिखरा पड़ा रहा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची। एसडीपीओ बहामन टूटी, सीओ जेके मिश्रा, सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो, थाना प्रभारी रमोद सिंह, इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और तत्काल उस स्थान को सील कर दिया।

इसके बाद अधिकारियों की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस स्थान समेत नोट के बंडल को भी सैनिटाइज्ड किया फिर रुपए के बंडल को उठाकर उसे सदर थाने में रखवा दिया। इस संबंध में स्थानीय बैंकों से जानकारी ली जा रही है। बीडीओ ने कहा कि रुपए किसके हैं, इसकी जांच के लिए बैंक से संपर्क किया जा रहा है। सभी बंडल पर भारतीय स्टेट बैंक का टैग लगा हुआ है।

दिल्ली में मिले 500-2000 के नोट

बता दे, कुछ दिन पहले दिल्ली (Delhi) के द्वारका सेक्टर 4 में पुलिस को सड़कों पर 500 और 2000 के नोट पड़े मिल रहे हैं। पहले पुलिस को पुलिस स्टेशन के पास से 500 के तीन नोट पड़े मिले। किसी की लापरपाही की वजह से पुलिस को ये नोट मिले। अभी तक किसी ने नोटों पर दावा नहीं किया है। जिसके बाद राजधानी में दूसरी बार ऐसा मामला सामना आया। पुलिस को 9 मार्च को बुद्ध विहार में 2 हजार के कई नोट सड़क पर पड़े दिखे। लेकिन इस बार एक शख्स ने दावा किया कि उससे गलती से नोट सड़क पर गिर गए थे। द्वारका के डीसीपी का कहना है कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि इसमें कोई साजिश नजर नहीं आ रही है।

यूपी की राजधानी में उड़ी अफवाह

देश की राजधानी के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित पेपर मिल कॉलोनी में भी पांच-पांच सौ रुपये के नोट सड़क पड़े होने की अफवाह उड़ा दी गई। उस नोट में कोरोना वायरस होने की अफवाह की सूचना पर वहां भीड़ एकत्र हो गई। जिसके बाद पुलिस ने नोट को कब्जे में लेकर उसे लैैब में जांच के लिए भेज दिया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर चौक के पास भी कुछ लोग नोट में कोरोना वायरस होने की अफवाह को बल दे दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

बता दे, कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोग इन पैसों को हाथ लगाने से घबरा रहे है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।