गोरखपुर : खाकी की करवाई पर उठे सवाल, छेड़खानी के मामले में दर्ज किया मारपीट का केस, एसएसपी ने लगाई फटकार

उत्तरप्रदेश में कई मामलों में पुलिस की गलत कारवाई पर सवाल उठे हैं और यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया हैं गोरखपुर जिले से जहां एक छात्रा से हुए छेड़खानी के मामले में पुलिस ने सिर्फ मारपीट का केस बना दिया। मामला एसएसपी के संज्ञान में आया और उन्होंने फटकार लगाई तो गुलरिहा पुलिस ने दर्ज केस में छेड़खानी की धारा बढ़ाई। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कोचिंग से लौटने के दौरान जब दबाव बनाने के बावजूद शोहदे से बात नहीं तो उसने छात्रा की पिटाई कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी की धारा बढ़ाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक काफी दिनों से गुलरिहा थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर रहता है। काफी दिनों से दबंग युवक पीड़ित छात्रा से एक तरफा प्रेम का इजहार करते हुए बातचीत करने का प्रयास कर रहा था। छात्रा के मना करने पर वह धमकी पर भी उतारू हो गया था। छात्रा भटहट से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। अभी वह गांव से पहले बगीचे के पास पहुंची थी। सुनसान जगह देखकर आरोपित उसे रोकने लगा। छात्रा के विरोध करने पर आरोपित ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। पीड़िता ने भटहट पुलिस चौकी में शिकायत की और उन्होंने बस मारपीट का मामला दर्ज कर असली मामले पर मिट्टी डाल दी। एसएसपी ने मंगलवार को मामले को संज्ञान में ले लिया और मातहतों से जानना चाहा कि आखिर लड़की की पिटाई क्यों कर दी ? इसके बाद मंगलवार को महिला सिपाही के साथ पुलिस, छात्रा के घर पहुंची। पूछताछ में हकीकत सामने आने पर आरोपित शोहदे के खिलाफ मारपीट के साथ ही छेड़खानी की धारा बढ़ाई गई।