कोटा : मृत्यु भोज के लिए बनाया 500 लोगों का खाना, आयोजक के साथ हलवाई व टेंट वाले पर कारवाई

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया हैं और लोगों को किसी भी प्रकार के समारोह और आयोजन को करने पर पाबंदी लगाई गई हैं। उसके बाद भी लोग कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे है। सामूहिक आयोजन करके गाइडलाइन को तोड़ने से नहीं चूक रहे। ऐसे में कोटा में लापरवाही का एक मामला सामने आया जहाना मृत्यु भोज के नाम पर भीड़ जमा करने का कर्यक्रम किया जा रहा हैं और इसके लिए 500 लोगों का खाना बनवाया गया था। पुलिस ने पहुंचकर आयोजक, हलवाई व टेंट लगाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही आयोजन स्थल से सामान भी जब्त किए है।

नन्तपुरा थाना पुलिस के CI पुष्पेंद्र ने बताया- बंधा धर्मपुरा में रहने वाले भंवर ने अपनी माता के निधन पर मृत्युभोज का आयोजन किया था। घर के पास ही टेंट लगाया था। वहीं, खाना बनवाया जा रहा था। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे थे। इस पर DSP मुकुल शर्मा व अनंतपुरा थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। मृत्युभोज कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे। लगभग 500 लोगों के हिसाब से आयोजन की तैयारियां की जा रही थी। पुलिस ने आयोजक, हलवाई व टेंट लगाने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।