पंजाब : नाकेबंदी के दौरान टैक्सी चालक से बरामद हुई जम्मू कश्मीर से लाई जा रही 16 किलो हेरोइन

पंजाब के अमृतसर में देहात पुलिस ने गुरुवार सुबह नाकेबंदी के दौरान माधोपुर में एक टैक्सी चालक से 16 किलो हेरोइन बरामद की है जो जम्मू कश्मीर से पंजाब लाई जा रही थी। पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी आरोपी की पहचान नहीं बताई है। इसके पीछे देश की सुरक्षा के साथ-साथ हेरोइन तस्करी के रैकेट तक पहुंचना कारण बताया जा रहा है। देहात पुलिस पिछले एक सप्ताह के दौरान अब तक 57 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है। पंजाब पुलिस के डीजी दिनकर गुप्ता ने इस सफलता के लिए अमृतसर देहाती के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना को बधाई दी है।

आरोपी चालक अमृतसर का रहने वाला है और इनोवा कार से 12 पैकेटों में हेरोइन भर कर जम्मू से अमृतसर की तरफ आ रहा था। देहात पुलिस को इसकी सूचना मिली। आरोपी चालक माधोपुर से आगे पंजाब में प्रवेश कर सीमांत गांवों में कहीं गायब न हो जाए, इसे देखते हुए पुलिस की टुकड़ी ने माधोपुर सीमा पर पहुंच कर नाकेबंदी कर दी। माधोपुर से जैसे ही सफेद रंग की इनोवा टैक्सी (पीबी01-ए-6708) पंजाब की तरफ बढ़ी तो नाकेबंदी लगा कर खड़ी पुलिस की टुकड़ी ने उसे रोक लिया। पुलिस को कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर हेरोइन के 12 पैकेट मिले, जिनके अंदर 16 किलो हेरोइन थी।