लखनऊ : पुलिस ने छापा मारकर किया हुक्का बार का खुलासा, 16 लोग हुए गिरफ्तार

बुधवार देर रात पुलिस ने कारवाई की थी जहां राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के पार्क रोड इलाके में लॉकडाउन के दौरान हुक्का बार और पार्टी का खुलासा किया जिसमें 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लग्जरी गाड़ियां, 16 से अधिक मोबाइल, 4 हुक्का चिलम और भारी मात्रा में फ्लेवर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, कैफे सीज कर दिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक पार्क रोड चौकी क्षेत्र में एंपरर बीफ कैफे है। कैफे का मालिक फैजी कैसरबाग के मछली मोहाल का रहने वाला है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है। इस दौरान सलमान अपनी कैफे में आधी रात तक हुक्का बार चला रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने बुधवार रात 1:00 बजे छापा मारा। इस दौरान मौके से 16 लोग पकड़े गए। सभी कैफे के अंदर हुक्का पी रहे थे।

पकड़े गए लोगों में डालीगंज का सलमान मोती झील का फैजान, रामगंज ठाकुरगंज का मोहम्मद सलमान व मोहसिन कमाल, कैसरबाग बास रोड का शादाब, अमीनाबाद कसाईबाड़ा का शोएब कुरैशी, हुसैनाबाद ठाकुरगंज का मोहम्मद वकार चांद अली, एजाज रसूल, मोहम्मद वासिम, मोहम्मद इनाम, ठाकुरगंज के रस्तोगी नगर का वरुण अवस्थी, राजाजीपुरम का सूरज, सआदत गंज कॉलोनी का उस्मान, हसनगंज माधवगंज का मोहम्मद सलमान, मौसम गंज का मोहम्मद सलमान शामिल है।