उत्तरप्रदेश : सरसों तेल के रूप में बेचा जा रहा जहर, लगाया गया नामी कंपनी का नकली स्टीकर

प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मामला सामने आया जहां अपने फायदे के लिए शातिर सरसों के तेल के रूप में जहर बेचने का काम कर रहे हैं। यहां खोराबार क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के समीप रामपुर अहिरवाती में शनिवार को खोराबार पुलिस ने छापा मारकर एक मकान से 75 गैलन नकली सरसों का तेल बरामद किया है। इसमें शातिर दो कंपनियों का नकली स्टीकर लगाकर गैलन में सरसों का तेल बेंच रहे थे। यह धंधा कई महीनों से चल रहा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि कंपनियों का स्टीकर लगाकर यह तेल वे दुकानदारों को सस्ता रेट पर बेच रहे थे। पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, मोतीराम से झंगहा जाने वाली सड़क पर रामपुर अहिरवाती निवासी गिरजा निषाद के मकान में किराए का कमरा लेकर धंधेबाज दो कंपनियों (पंतजलि एवं सपोला) का नकली स्टीकर लगाकर गैलन में सरसों का तेल बेंच रहे थे। बताया जा रहा है कि जिन कंपनियों का नकली स्टीकर लगाकर तेल बेचा जा रहा था, उससे संबंधित किसी व्यक्ति की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस की गाड़ी पहुंचने से पहले ही धंधेबाजों को शायद इसकी भनक लग गई और वे सामान छोड़कर भाग निकले। पुलिस को यहां से पांच-पांच लीटर के 75 गैलन में भरा कुल 375 लीटर नकली सरसों का तेल मिला है। मौके से दो ड्रम एवं कुछ खाली गैलन भी बरामद हुआ है।