भरतपुर : पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-भाटा और गोलियां, गांव में तैनात हुई पुलिस

जिले के कामां में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गोलियां भी चलीं। जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जुरहरा राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार, घटना जुरहरा थाना क्षेत्र के पाई गांव की है। पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। मारपीट के दौरान एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। जिनके शरीर में जगह-जगह चोटें मिली है। तीनों का मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है।

जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है। जिसके चलते आज विवाद हो गया। मारपीट में अमीन मेव, पत्नी आमीना और बेटा अयूब गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष के लोग फिलहाल घर से गायब हैं। उनके घर पर ताला लगा है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों से संबंधित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।