बाड़मेर : नीयत समय के बाद खुली दुकानों को पुलिस ने किया सीज, किया जा रहा संस्थागत क्वॉरेंटाइन

सरकार द्वारा कोरोना संकमण को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन जब तक जनमानस स्वयं चेतना से लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तब तक इसका सफल हो पाना मुश्किल हैं। ऐसे में पुलिस लगातार सख्ती बरत रही हैं और बेवजह घूम रहे लोगों पर कारवाई की जा रही हैं। पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और संदेश दिया कि 12 बजे बाद घूमने वालों की गाड़ी सीज कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

आज सुबह 11 बजे बाद कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, सिटी कोतवाल प्रेमप्रकाश, सदर थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई, ग्रामीण थानाधिकारी परबत सिंह ने मय जाप्ता फ्लैग मार्च निकाला और संदेश दिया कि 12 बजे बाद घर से न निकलें। इस दौरान जो दुकानें खुली थीं उन्हें सीज किया गया। वाहन चालकों के चालान भी काटे गये। फ्लैग मार्च अहिंसा सर्किल से शुरू हुआ जो स्टेशन रोड़, गांधी चौक, हनुमानजी मंदिर, ईलुजी बाजार सहित मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अहिंसा सर्किल पहुंचा।

जन अनुशासन पखवाड़ा खत्म होने के बाद अब पुलिस सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। महामारी अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के पहले दिन पुलिस और प्रशासन सख्त नजर आया। 11 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जो भी दुकानें खुली पाई गईं जिसको सीज किया गया। पुलिस का कहना है कि पिछले 20 दिनों से लोगों, दुकानदारों को समझा रहे हैं लेकिन अब जो लोग और व्यापारी नहीं मानेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार जो भी व्यक्ति 12:00 बजे के बाद बेवजह घूमता हुआ पाया जाता है उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जायेगा। उस व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जायेगा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसे छोड़ा जायेगा।